BIG NEWS: एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप लोहार का एनकाउंटर

by Manu
संदीप लोहार

रोहतक, 30 जून 2025: हरियाणा के रोहतक का कुख्यात साइको किलर संदीप लोहार( जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था) उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। संदीप पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और डकैती के करीब 16 मामले दर्ज थे, जिनमें चार ट्रक ड्राइवरों की बेरहमी से हत्या शामिल थी। उसकी क्रूरता के चलते ट्रक ड्राइवरों में उसके नाम का खौफ था, जिसके कारण पुलिस उसे ‘साइको किलर’ कहती थी।

2012 से अपराध की दुनिया में है संदीप लोहार

संदीप रोहतक के भैणी महाराजगंज गांव का रहने वाला था और पहले एक ट्रक ड्राइवर था। उसने 2012 में अपराध की दुनिया में कदम रखा, जब उसने अपने ट्रक में लदा सामान बेच दिया, जिसके बाद रोहतक के कलानौर थाने में उसके खिलाफ पहली FIR दर्ज हुई। इसके बाद उसने अपना गिरोह बनाया और हरियाणा के हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई वारदातों को अंजाम दिया।

उसका आपराधिक इतिहास लंबा है। 2013 में हिसार में लूट के बाद ट्रक ड्राइवर की हत्या, 2014 में गुरुग्राम और हिसार में हत्या और लूट, 2015 में रोहतक में हत्या, 2016 में गुरुग्राम में चोरी और हिसार में दो लूट की घटनाएं, 2021 में रोहतक में मारपीट और 2023 में रोहतक में चोरी समेत तीन वारदातें शामिल हैं। हाल ही में, 15 मई 2025 को कानपुर के पनकी थाने में चार करोड़ रुपये की निकेल प्लेट लूट की घटना में वह वांछित था, जिसके बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ था।

एनकाउंटर में एक पुलिस जवान भी घायल

29 जून 2025 की देर रात बागपत के मवीकलां इलाके में यूपी STF और बागपत पुलिस को संदीप की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन संदीप ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे पैर और सीने में गोलियां लगीं, और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में STF का एक सिपाही सुनील कुमार भी घायल हुआ, जिसका इलाज चल रहा है।

ये भी देखे: दिल्ली: 50 से ज्यादा टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर मगरमच्छों को खिलाने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार

You may also like