BIG NEWS: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद Air India फ्लाइट के इंजन में लगी आग

by Manu
हिंडन एयरबेस दिल्ली

नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली एयरपोर्ट) पर हांगकांग से आ रही Air India की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग के बाद आग लग गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के बयान के अनुसार, विमान के सुरक्षित लैंड करने और गेट पर खड़े होने के दौरान इसके पिछले हिस्से में स्थित ऑक्जिलरी पावर यूनिट (APU) में आग भड़क उठी। उस समय यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे।

इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित है। APU एक छोटा इंजन है जो विमान के रुके होने पर बिजली और एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। यह मुख्य इंजन की तरह उड़ान में काम नहीं करता, लेकिन विमान की जमीन पर तैयारी के लिए अहम होता है।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि APU में आग लगने के बाद सिस्टम ने इसे स्वचालित रूप से बंद कर दिया। विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है और नियामक को इसकी सूचना दे दी गई है।

ये भी देखे: BIG NEWS: Air India का प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला, टायर फटे

You may also like