Bettiah News: मां कालीधाम कॉरिडोर के लिए 6.55 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी

by Manu
मां कालीधाम कॉरिडोर

बेतिया, 09 जून 2025: नगर के ऐतिहासिक मां कालीधाम मंदिर परिसर (कॉरिडोर) के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। रविवार (8 जून 2025) को महापौर गरिमा देवी सिकारिया और नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

महापौर ने बताया कि मां कालीधाम कॉरिडोर का निर्माण छह चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 3.25 करोड़ रुपये और दूसरे चरण के लिए 3.30 करोड़ रुपये की लागत से डीपीआर को नगर निगम बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। कुल 6.55 करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों चरणों के कार्य शुरू होंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के राजस्व परिषद से मिली स्वीकृति के आधार पर मंदिर के मूल दक्षिणेश्वर स्वरूप को संरक्षित रखते हुए राजस्थानी मार्बल और कसीदा डिजाइन से मंदिर और परिसर की फर्श का नया निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना को नगर निगम बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

महापौर और नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान परियोजना की प्रगति और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की, ताकि मंदिर का सौंदर्यीकरण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखते हुए समय पर पूरा हो सके।

ये भी देखे: शिक्षा पदाधिकारी के घर पर विजिलेंस की छापेमारी ,नोट गिनने की मशीन लानी पड़ी

You may also like