BCCI ने किया वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, आयुष बदोनी पहली बार टीम इंडिया में शामिल

by Manu
आयुष बदोनी

चंडीगढ़, 12 जनवरी 2026: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है। स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआ ने सुंदर के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. उनकी जगह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आय़ुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर पहले वनडे मैच में बॉलिंग करते समय चोटिल हो गए थे। वडोदरा में खेले गए इस मैच के दौरान उन्हें बाईं पसली के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। वे महज 5 ओवर गेंदबाजी कर पाए थे और उसके बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे।

बीसीसीआई ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की। रिलीज में बताया गया कि सुंदर का स्कैन किया जाएगा और फिर मेडिकल टीम विशेषज्ञों की राय लेकर आगे की प्रक्रिया तय करेगी। फिलहाल वे सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हैं।

अब उनकी जगह टीम में आयुष बदोनी को शामिल किया गया है। यह आयुष बदोनी के लिए राष्ट्रीय टीम में पहली बार चयन है। बदोनी दूसरे वनडे मैच के लिए राजकोट में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

ये भी देखे: IND vs NZ ODI: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, वॉशिंगटन सुंदर शेष सीरीज से हुए बाहर

You may also like