बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, शंकाराचार्य मामले पर हैं नाराज

by Manu
अलंकार अग्निहोत्री

बरेली, 26 जनवरी 2026: बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्यों के साथ हुई बदसलूकी से नाराजगी जताई। अलंकार अग्निहोत्री 2016 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने इस्तीफा पत्र में प्रयागराज माघ मेले के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र किया।

मौनी अमावस्या 18 जनवरी को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पालकी में संगम स्नान के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पैदल चलने को कहा। विरोध करने पर शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की हुई। मारपीट भी हुई। पुलिस ने पालकी को खींचकर दूर ले जाया। इसके बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिविर के बाहर धरना दिया।

प्रशासन ने दो नोटिस जारी किए। एक में शंकराचार्य पदवी लिखने पर सवाल उठाए गए। दूसरे में मौनी अमावस्या के दिन हंगामा करने का आरोप लगाया गया। दोनों में मेला क्षेत्र से बैन की चेतावनी दी गई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दोनों नोटिसों का जवाब दिया।

24 जनवरी की रात उनके शिविर में कट्टर सनातनी सेना के 8-10 युवक पहुंचे। वे नारे लगा रहे थे जैसे ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ और ‘योगी जिंदाबाद’। घुसने की कोशिश की गई। शिष्यों से फिर धक्का-मुक्की हुई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जितना जुल्म होगा उतनी मजबूती से कदम उठाएंगे।

ये भी देखे: प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी

You may also like