बाहुबली अनंत सिंह बेउर जेल से रिहा, नीतीश कुमार की तारीफ में बोले- ’25 साल तक रहेंगे CM’

by Manu
अनंत सिंह

पटना, 06 अगस्त 2025: बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह मंगलवार को पटना के बेउर जेल से जमानत पर रिहा हो गए। जेल से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अनंत सिंह 3 करोड़ की लैंड क्रूजर गाड़ी में सवार होकर अपने आवास के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचने पर भी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर उनका अभिनंदन किया।

जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में ऐलान किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से मोकामा सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और दावा किया कि नीतीश अगले 25 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। वहीं, जब उनसे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “तेजस्वी को जानता ही कौन है?”

बता दें कि अनंत सिंह को पंचमहला फायरिंग मामले में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद उनकी रिहाई संभव हुई। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी रिहाई ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।

ये भी देखें: बाहुबली अनंत सिंह को मिली एक दिन की पैरोल, पोती की शादी में शामिल होंगे

You may also like