बदायूं, 8 अप्रैल 2025: बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव मंगलवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकता मिला है। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया है। विवाहिता की नौ महीने पहले शादी हुई थी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फंदे से लटका मिल शव
उझानी क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर में विवाहिता तारावती जिसकी उम्र 20 साल थी। पत्नी सचिन का शव मंगलवार सुबह सात बजे कमरे में फंदे से लटका मिला था । उसके गले में साड़ी का फंदा बंधा था। सूचना मिलने पर कासगंज जिले के गांव भवूतीनगला मायके से मृतका के पिता ओमकार पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटी तारावती की शादी उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर निवासी सचिन के साथ जुलाई 2024 में की थी।
मृतका पिता का आरोप
पिता का आरोप है कि शादी के बाद से पति व सास, ससुर दहेज के लिए तारावती को प्रताड़ित करते आ रहे थे। यही वजह है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की। साक्ष्य संकलित कराए। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढे: वाहन नीति में बड़ा बदलाव: पेट्रोल-डीजल से इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट होगा दिल्ली