अजमेर, 25 अक्टूबर 2025: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने शनिवार को अपने बेटे अब्दुला आजम के साथ राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर जियारत की। जेल से रिहाई के बाद और पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने यहां शुकराना अदा किया।
दरगाह में मजार पर चादर चढ़ाने के साथ ही अकीदत के फूल पेश कर आजम ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “मुझे रूहानी ताकत मिली है। मुसीबतें तो कम हुई हैं, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार हैं।” आगे बातचीत में आजम ने भावुक अंदाज में जोड़ा, “मुझे बहुत सताया गया। झूठे इल्जामों में फंसाया गया, लेकिन सबकी दुआओं से सुकून और इंसाफ मिला। यही वजह है कि मैं ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी देने आया हूं।”
ये भी देखे: अखिलेश यादव का आज बरेली-रामपुर दौरा, आजम खान से करेंगे मुलाकात