पंजाब में एचआरटीसी बसों पर हमले, हिमाचल सरकार ने उठाया सख्त कदम

by Manu
पंजाब में नहीं चलेंगी HRTC की बसें

शिमला, 22 मार्च: पंजाब में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) की बसों पर हुए हमलों के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि जब तक हिमाचल की बसों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक पंजाब में 600 एचआरटीसी बसों का संचालन रोक दिया जाएगा। इसके अलावा, अब से हिमाचल की कोई भी बस पंजाब के बस अड्डों पर पार्क नहीं होगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री से हुई बातचीत

इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत की गई है। साथ ही, हिमाचल के डीजीपी ने भी पंजाब पुलिस प्रमुख से संपर्क कर इस मुद्दे पर चर्चा की है। डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि बसों के साथ-साथ यात्रियों, ड्राइवरों और कंडक्टरों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया जाएगा।

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने भी जताई चिंता

इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि पंजाब में हिमाचल की बसों में तोड़फोड़ की गई, जिसे लेकर उन्होंने भगवंत मान से बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

फिलहाल, हिमाचल सरकार अपने फैसले पर कायम है और साफ कर दिया है कि जब तक सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक पंजाब में हिमाचल की बसों का संचालन बंद रहेग।

ये भी देखे: कुरुक्षेत्र में 1000 कुंडीय यज्ञ के बीच हिंसा: गोलीबारी और पत्थरबाजी से मचा हड़कंप

You may also like