बलूचिस्तान में बस पर बड़ा हमला, पहचान पत्र देखकर नीचे उतारा फिर 9 लोगों को गोलियों से भूना

by Manu
Balochistan BLA

बलूचिस्तान, 11 जुलाई 2025: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। क्वेटा से लाहौर जा रही एक बस पर हमला हुआ। झोब इलाके के नेशनल हाईवे पर बंदूकधारियों ने बस को रोका और यात्रियों के पहचान पत्र जांचने के बाद नौ यात्रियों को गोली मारकर हत्या कर दी। सभी मृतक पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से थे।

झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नावेद आलम ने बताया कि हमलावरों ने बस को रोककर यात्रियों की पहचान की जांच की और फिर नौ लोगों को उतारकर उनकी हत्या कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम और अंतिम प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अतीत में बलोच उग्रवादी समूह पंजाब के लोगों और बसों को निशाना बनाते रहे हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा, “आतंकियों ने यात्रियों को बस से उतारा, उनकी पहचान पूछी और फिर नौ निर्दोष लोगों की हत्या कर दी।”

बलूचिस्तान, जो ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, लंबे समय से उग्रवादी हिंसा का केंद्र रहा है। यहां बलोच उग्रवादी समूह अक्सर सुरक्षा बलों, सरकारी परियोजनाओं और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) से जुड़े प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाते हैं। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को उजागर किया है।

ये भी देखे: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में BLA का आतंक, सोराब शहर पर किया कब्जा

You may also like