Asmita Weightlifting League: सीजीसी लांडरां में हुई अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग आयोजित

by Manu
अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग

मोहाली, 22 जनवरी 2026: चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) लांडरां ने खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से ‘अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग 2025-2026’ का आयोजन किया।

इस प्रतियोगिता में सीजीसी लांडरां सहित ट्राइसिटी क्षेत्र के विभिन्न यूनिवर्सिटीज़, कॉलेज और इंडिपेंडेंट स्पोर्ट्स क्लब से 70 से ज़्यादा महिला वेटलिफ्टर्स ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने जूनियर, सीनियर और यूथ वर्गों के अंतर्गत आठ वेट कैटेगरीज़ में प्रतिस्पर्धा की।

अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग का मुख्य उद्देश्य ग्रास्सरूट लेवल पर महिला सहभागिता को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को प्रोफेशनल प्रतियोगिताओं तक पहुँचने के अवसर प्रदान करना है। यह भारत में महिलाओं के लिए एक इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल स्पोर्ट्स इकोसिस्टम के निर्माण के लिए गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के निरंतर प्रयासों को भी दर्शाता है।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने चीफ गेस्ट के रूप में हरमनप्रीत कौर उपस्थित हुई, जो वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की पंजाब की सर्वश्रेष्ठ महिला वेटलिफ्टर और सीनियर नेशनल चैंपियन हैं। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में परमपाल सिंह ढिल्लों, वाईस चेयरमैन, सीजीसी लांडरां, डॉ. राजदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरां, कैप्टन विनोद जसवाल, एचओडी (स्पोर्ट्स), सीजीसी लांडरां तथा संस्थान के डीन एवं डायरेक्टर्स शामिल थे।

सीजीसी लांडरां की महिला वेटलिफ्टर्स ने प्रतियोगिता में कुल 11 मेडल्स अपने नाम किए, जिनमें छह सिल्वर मैडल और पाँच ब्रॉन्ज़ मैडल शामिल हैं। 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी (सीनियर) में भूमिका वैद ने गोल्ड मैडल, अरशदीप कौर ने सिल्वर मैडल और सीजीसी लांडरां की पूजा कुमारी ने ब्रॉन्ज़ मैडल जीता। 77 किलोग्राम वेट कैटेगरी (सीनियर) में शालिनी, दीक्षा और सोहनी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किए।

cgc asmita

77 किलोग्राम वेट कैटेगरी (जूनियर) में अन्या राकवाल ने गोल्ड, बेदिका कौशल ने सिल्वर और दीक्षा ने ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किया। 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी (जूनियर) में जैसमीन कौर संधू, किरण कंवर और रुचि ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल जीते। 86+ किलोग्राम वेट कैटेगरी (जूनियर) में नवजोत चौधरी, सन्ना और बृंदावनी पंचानी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया।

69 किलोग्राम वेट कैटेगरी (यूथ) में कंगना और भूमिका वैद ने गोल्ड और सिल्वर मैडल जीता। 58 किलोग्राम वेट कैटेगरी (यूथ) में सिमरन, ज्योत्सना और आनंदिता कुमारी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किए।

इस अवसर पर डॉ. राजदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरां ने कहा, “’अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास हासिल करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। सीजीसी लांडरां में इस प्रतियोगिता को होस्ट करना महिला खिलाड़ियों को समर्थन देने और मुख्यधारा के प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में ग्रास्सरूट लेवल की भागीदारी को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के रेफरीज़ ने प्रतियोगिता का संचालन किया, जिससे पूरे आयोजन के दौरान उच्च तकनीकी स्टैण्डर्ड और निष्पक्ष खेल भावना को सुनिश्चित किया गया।

ये नहीं देखें: सीजीसी लांडरां और स्टार्टअप पंजाब ने किया एराइज़ पंजाब 2026 का सफल आयोजन

You may also like