चंडीगढ़ में एंटी-एनक्रोचमेंट अभियान, सेक्टर 26 और मनीमाजरा में 29 चालान हुए जारी

by Manu
Anti-encroachment drive

चंडीगढ़, 05 दिसंबर 2025: एमसी चंडीगढ़ ने शुक्रवार को पब्लिक स्पेस को साफ-सुथरा बनाने और सिविक नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए एंटी-एनक्रोचमेंट ड्राइव चलाई है। एनफोर्समेंट टीम ने सेक्टर 26 और मनीमाजरा इलाकों पर फोकस किया।

सेक्टर 26 में टीम ने एक होटल मालिक पर शिकंजा कसा। होटल ने तय पार्किंग एरिया को लोहे की ग्रिल से गैरकानूनी तरीके से बंद कर रखा था। टीम ने तुरंत ग्रिल तोड़ दी। मालिक को चालान ठोक दिया गया। इस ड्राइव में अतिक्रमण के खिलाफ कुल 15 चालान काटे गए।

मनीमाजरा में एनफोर्समेंट स्क्वॉड ने लंबे समय से खड़ी गाड़ियों पर निशाना साधा। कई फेंकी हुई कारें और मोटरसाइकिलें रास्ते में रुकावट पैदा कर रही थीं। टीम ने इन्हें हटाकर आने-जाने को आसान बनाया।

ये भी देखे: चंडीगढ़ नगर निगम की अनोखी मुहिम, कूड़ा फेंकने वालों के घर ढोल बजाकर लौटाया गया कचरा

You may also like