अमृतसर बस स्टैंड हत्याकांड का मुख्य आरोपी लवप्रीत सिंह गुजरात से गिरफ्तार

by Manu
नोएडा पुलिस

अमृतसर, 01 दिसंबर 2025: बस स्टैंड पर पिछले महीने सवारियों को बसों में चढ़ाने के दौरान हुई फायरिंग में मक्खन सिंह की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता लवप्रीत सिंह को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस की सूचना पर गुजरात एटीएस और जामनगर की एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मेघपुर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया से उसे गिरफ्तार किया।

लवप्रीत पिछले महीने की इस सनसनीखेज घटना का प्रमुख आरोपी है। पुलिस ने पहले ही चार अन्य आरोपियों धर्मवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह और जॉनी को गिरफ्तार कर लिया था। इनसे पूछताछ में लवप्रीत का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया।

पुलिस के मुताबिक लवप्रीत हत्या के बाद गुजरात भाग गया था। पंजाब पुलिस ने उसके ठिकाने की जानकारी गुजरात को दी। मेघपुर में तलाशी के दौरान उसे पकड़ा गया। अब पूछताछ में फायरिंग की पूरी साजिश और हथियारों की सप्लाई का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने लवप्रीत के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी देखे: कुराली बस स्टैंड पर CM भगवंत मान ने सुबह 4 बजे मारा सरप्राइज छापा, यात्रियों से की बातचीत

You may also like