नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2025: संसद के शीतकालीन सत्र में दो दिनों तक चली चुनाव सुधारों की चर्चा का बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। सदन में हंगामे के बीच शाह ने घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करने के आरोप लगाए।
अमित शाह ने कहा कि विपक्ष की नीति है घुसपैठियों को सामान्य बनाना, उन्हें मान्यता देना, वोटर लिस्ट में डालना और वैध ठहराना। उन्होंने चेतावनी दी कि ये लोग तय नहीं करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कौन बनेगा। घुसपैठिए यह फैसला नहीं ले सकेंगे।
शाह ने अपनी 3D योजना का जिक्र किया। उन्होंने साफ कहा कि एनडीए सरकार अवैध घुसपैठियों को डिटेक्ट करेगी, वोटर लिस्ट से डिलीट करेगी और डिपोर्ट करेगी। यह नीति सख्ती से लागू होगी।
चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान शाह ने भ्रम फैलाने वालों को ललकारा। उन्होंने कहा कि हम चर्चा से कभी नहीं भागते। बीजेपी और एनडीए वाले डिबेट से डरते नहीं हैं। संसद सबसे बड़ी पंचायत है।
ये भी देखे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिसीमन वाले दावों को खारिज किया