गुजरात उपचुनाव में जीत की खुशी के बीच AAP को झटका, विधायक उमेश मकवाना ने दिया इस्तीफा

by Manu
उमेश मकवाना

बोटाद, 26 जून 2025: गुजरात के बोटाद से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि उनकी सामाजिक सेवाएं कम हो रही हैं, इसलिए वे राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और गुजरात विधानसभा में पार्टी के चीफ व्हिप जैसे सभी पदों से हट रहे हैं। हालांकि, वे एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे।

उमेश मकवाना ने चिट्ठी लिखकर बताई अपनी बात

मकवाना ने अपनी चिट्ठी में कहा, “मैं ढाई साल से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और विधानसभा में चीफ व्हिप के रूप में सेवा कर रहा हूं। लेकिन अब सामाजिक सेवाओं में कमी के कारण मैं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं और एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करूंगा।”

गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आप ने गुजरात की विसावदर सीट पर जीत हासिल की, जहां गोपाल इटालिया विजयी रहे। वही पंजाब के लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है।

ये भी देखे: AAP ने कर दिया बड़ा ऐलान, बिहार के सभी 243 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

You may also like