अमेरिका ने यमन पर की जबरदस्त एयर स्ट्राईक

by TheUnmuteHindi
अमेरिका ने यमन पर की जबरदस्त एयर स्ट्राईक

नई दिल्ली, 31 मार्च : अमेरिका द्वारा गत रात्रि यमन पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार अमेरिका द्वारा यमन की राजधानी सना के आसपास रविवार रातभर और सोमवार सुबह किए गए हवाई हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यह जानकारी दी। इन हमलों से कितना नुकसान हुआ है और कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। इन हमलों से पहले अमेरिका ने शुक्रवार को सुबह भी हवाई हमले किए थे।

हूती ठिकानों पर किए 21 हमले

हूती मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की रात अमेरिका ने हूती ठिकानों पर कम से कम 21 हवाई हमले किए। हूतियों ने यह खुलासा नहीं किया है कि सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को छोडक़र किन सुविधाओं को निशाना बनाया गया, जो नागरिक और सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए काम करता है। हमलों ने सना के उत्तर में पहाड़ी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया, जहां सैन्य ठिकानों और खुफिया साइटों के होने का संदेह है।

You may also like