नई दिल्ली, 8 मई 2025 : All-party meeting organized by the center : भारत पाक के बीच चल रहे संघर्ष के चलते केंद्र सरकार center govt. ने आज एक सर्वदलीय बैठक meeting आयोजित की, जिसमें विपक्षी नेताओं को हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर operation sindoor के बारे में जानकारी दी गई। इस ऑपरेशन के तहत 22 अप्रैल को पहलगाम pahalgon में हुए हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान pakistan अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी terrorist शिविरों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
बैठक में विपक्ष के नेता भी शामिल
आज इस सर्वदलीय बैठक meeting में विपक्ष के नेता राहुल गांधी rahul gandhi, मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेता मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर operation sindoor के उद्देश्यों, सशस्त्र बलों द्वारा नष्ट किए गए लक्ष्यों और पाकिस्तान pakistan की जवाबी कार्रवाई की स्थिति में भारत india की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक meeting में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और किरेन रिजिजू भी मौजूद हैं।
पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ : किरेन रिजु
वहीं दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजु ने प्रस्तावित बैठक के बारे में जानकारी सशस्त्र बलों द्वारा पड़ोसी देश country में उच्च स्तरीय सैन्य अभियान चलाए जाने के कुछ घंटों बाद दी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया।
रिजिजू ने आज संसद पहुंचने के बाद कहा, हमारे देश ने बड़ी कार्रवाई की है। हमने ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसे हमारे सशस्त्र बलों ने अंजाम दिया था। हमें सभी दलों को स्थिति के बारे में जानकारी देनी चाहिए, क्योंकि यह सरकार की जिम्मेदारी है और प्रधानमंत्री prime minister ने हमें ऐसा करने का निर्देश दिया है। पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ है।
यह भी देखें : जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद