पटना, 14 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए है। एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। महागठबंधन बुरी तरह पीछे रह गया।
243 सीटों वाली विधानसभा में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई। आज 14 नवंबर को परिणाम है। जदयू भाजपा और सहयोगियों ने बहुमत पार किया। राजद कांग्रेस जैसे दलों का महागठबंधन हार गया।
परिणाम पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने SIR पर महागठबंधन की हार का इल्जाम लगाया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि “बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।”
ये भी देखे: Bihar Election Resut: बिहार चुनाव में NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन का हाल बेहाल