अमृतसर, 20 जून 2025: एयर इंडिया (Air India flights cancelled) ने अमृतसर से लंदन गैटविक जाने वाली उड़ान को 15 जुलाई तक रद्द कर दिया है। यह उड़ान पहले हफ्ते में तीन दिन संचालित होती थी। साथ ही, अमृतसर-बर्मिंघम उड़ान को भी हफ्ते में तीन की बजाय अब दो दिन कर दिया गया है। यह फैसला मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र के बंद होने और उड़ान सुरक्षा जांच को और सख्त करने के कारण लिया गया है।
मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने से उड़ानों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा था। इसके अलावा, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद बोइंग 787 और 777 विमानों से संचालित उड़ानों को अस्थायी तौर पर कम किया गया है, जिसके चलते यह बदलाव किए गए हैं।
हाल ही में, अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया (Air India) को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। मंगलवार को दिल्ली-पेरिस, अहमदाबाद-लंदन सहित कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुई थीं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने बताया कि उड़ान-पूर्व अनिवार्य जांच में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट AI 143 को रद्द किया गया। साथ ही, बुधवार को पेरिस से दिल्ली की वापसी उड़ान AI 142 भी रद्द कर दी गई।
ये भी देखे: देशभर में फ्लाइट कैंसिल की कई घटना, अब अमृतसर एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट्स रद्द