15 Naxalites Killed in Bijapur: भारत ने आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ एक साथ दो मोर्चों पर कड़ा प्रहार किया है। जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 15 नक्सली मारे गए है। वही इससे पहले ,ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया। हमले बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट और बरनाला में किए गए। भारत ने इसे ‘केंद्रित और सटीक’ अभियान बताया और कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकियों की संलिप्तता के पुख्ता सबूत थे।
वही दूसरी ओर नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले की करेगुट्टा पहाड़ियों में ‘मिशन संकल्प’ के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 15 से अधिक नक्सली मारे गए। यह अभियान नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किया गया है।
अप्रैल में भी इसी क्षेत्र में 3 नक्सली मारे गए थे। 21 अप्रैल से शुरू हुए इस ऑपरेशन में करीब 24,000 जवानों ने हिस्सा लिया, और हाल ही में करेगुट्टा पहाड़ी को नक्सल मुक्त कर तिरंगा फहराया गया। यह क्षेत्र नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन नंबर एक का गढ़ माना जाता था।
ये भी देखे: सुकमा में नक्सलियों पर बड़ी चोट: गोगुंडा पहाड़ियों पर मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर