भारत और पाकिस्तान के बाद अब ईरान-इजरायल सीजफायर का ट्रंप ने लिया क्रेडिट

by Manu
सीजफायर

Iran Israel Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद एक और बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश उनके पास खुद आए और शांति की इच्छा जताई। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “इजरायल और ईरान ने लगभग एक साथ मुझसे संपर्क किया और कहा, ‘शांति!’ मुझे तुरंत समझ आ गया कि अब सही समय है।

अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बिना संभव नहीं था सीजफायर- ट्रंप

ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में दावा किया कि यह सीजफायर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बिना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी बी-2 बॉम्बर्स, पायलटों और उस ऑपरेशन से जुड़े लोगों की हिम्मत और सटीकता ने इस समझौते को मुमकिन बनाया। ट्रंप के मुताबिक, “उस देर रात के हमले ने सभी को एकजुट किया और तभी यह डील हो पाई। यह आश्चर्यजनक है कि एक सैन्य कार्रवाई शांति की शुरुआत बन गई।”

ट्रंप ने पहले ऐलान किया था कि ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन की जंग के बाद पूर्ण और संपूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गई है। ये 24 जून 2025 की रात 12 बजे (EDT) से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पहले ईरान अपनी सैन्य कार्रवाइयां बंद करेगा, फिर 12 घंटे बाद इजरायल ऐसा करेगा, और 24 घंटे बाद यह युद्ध आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएगा।

सीजफायर पर ईरान और इजरायल की प्रतिक्रिया

हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया पर कहा कि अभी कोई औपचारिक सीजफायर समझौता नहीं हुआ है, लेकिन अगर इजरायल 24 जून को सुबह 4 बजे (तेहरान समय) तक हमले बंद करता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। इजरायल ने अभी तक इस समझौते पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। इसके बावजूद, ट्रंप ने इस सीजफायर को अपनी कूटनीतिक और सैन्य रणनीति की सफलता बताया।

ये भी देखे: ईरान ने सोरोका हॉस्पिटल पर किया मिसाइल अटैक, अब इजरायल की आई खुली धमकी

You may also like