Share Market News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिनों तक चले भारत-पाकिस्तान तनाव के खत्म होने और शनिवार को युद्धविराम लागू होने से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सीजफायर की खबर से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बाजार में रौनक लौट आई है।
सुबह के कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला और तेजी से नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ा। सुबह 11:10 बजे बीएसई सेंसेक्स 2,256.91 अंक (2.84%) की उछाल के साथ 81,716.13 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 705.16 अंक (2.94%) चढ़कर 24,713.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,793.73 अंक बढ़कर 81,248.20 और निफ्टी 553.25 अंक उछलकर 24,561.25 तक पहुंचा था। इस तेजी को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स 1,949.62 अंक की बढ़त के साथ 81,398.91 और निफ्टी 598.90 अंक चढ़कर 24,606.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
ये भी देखे: Stock Market: निवेशकों के लिए अच्छी खबर, शेयर बाजार में भारी उछाल