जालंधर में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, दो युवक एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार

by Manu
Yudh Nashya Virudh ANTF

जालंधर, 09 जनवरी 2026: जालंधर पुलिस ने धनकिया मोहल्ले में वीरवार को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक पहले से ही नशे की तस्करी और अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है।

जालंधर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाना और मोहल्ले को सुरक्षित बनाना है। मामले की आगे की जांच तेजी से की जा रही है।

ये भी देखे: कोटखाई पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामले में तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार

You may also like