पटियाला, 15 मई : सी.बी.एस.सी. की तरफ से बारहवीं कक्षा के घोषित किए गए नतीजे को स्कूल की प्रबंधक कमेटी, प्रधानाचार्या और समूह अध्यापकगण की देखरेख में बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खूब नाम रोशन किया। स्कूल के चीफ पैट्रन सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह जी 96 करोड़ी अकाली, बुड्ढा दल पांचवां तख्त स्कूल के कमेटी प्रधान श्रीमती सुखविंदरजीत कौर, कमेटी प्रबंधक श्रीमती परमिंदरजीत कौर बराड़, शिक्षा निदेशक और सलाहकार एडवोकेट सरदार करन राजबीर सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती अमनदीप कौर जी ने इस खुशी के मौके पर छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आर्टस में सर्वोत्तम सिंह ने (97.2प्रतिशत) अंक हासिल कर माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।
इन विद्यार्थियों ने हासिल की पुजीशन
स्कूल के 186 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 4 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज़्यादा, 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज़्यादा, 47 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज़्यादा, 96 छात्रों ने 70 प्रतिशत से ज़्यादा अंक हासिल किये। आर्टस में सर्वोत्तम सिंह (97.2 प्रतिशत), कॉमर्स में अवनीत कौर ने (93.8 प्रतिशत) नॉन मैडीकल मे मनन सिंगला (93 प्रतिशत) और मैडीकल में एकमजोत कौर ने (91.6 प्रतिशत) लेकर माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।
10वीं के विद्यार्थियों ने चमकाया नाम
सी.बी.एस.सी. की तरफ से दसवीं कक्षा के घोषित किए गए नतीजे को स्कूल की प्रबंधक कमेटी, प्रधानाचार्या और समूह अध्यापकगण की देखरेख में बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खूब नाम रोशन किया। स्कूल के चीफ पैट्रन सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह जी 96 करोड़ी अकाली, स्कूल के कमेटी प्रधान श्रीमती सुखविंदरजीत कौर, शिक्षा निदेशक और सलाहकार सरदार करन राजबीर सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती अमनदीप कौर जी ने इस खुशी के मौके पर छात्रों एवं उनके माता पिता को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल के 73 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 08 छात्रों ने 90त्न से ज्यादा, 23 छात्रों ने 80त्न से ज़्यादा, 12 छात्रों ने 70त्न से ज़्यादा अंक हासिल किये। पहला स्थान महरीन कौर घूमण (96.6त्न) दूसरा स्थान अमानतप्रीत कौर (94.8त्न) और तीसरा स्थान सुखमनजोत सिंह (94.6त्न) अंक लेकर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 पटियाला छावनी के छात्रों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। सीबीएसई ने 2025 की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 पटियाला छावनी के छात्रों ने इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा दसवीं में कुल 83 छात्रों ने परीक्षा दी,जिसमें से 83 छात्र उत्तीर्ण होने के साथ विद्यालय का पास प्रतिशत 100प्रतिशतरहा। वहीं कक्षा 12वीं में कुल 46 छात्रों ने परीक्षा दी और 45 छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.82प्रतिशतरहा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी देखें : CBSE ने जारी किया क्लास 12 के रिजल्ट, यहा देखे रिजल्ट