AC Blast Alert: अगर आप भी कर रहें है AC का इस्तेमाल, बरतें ये सावधानियाँ

by Nishi_kashyap
AC

नई दिल्ली,19 जून 2025: गर्मी का सीजन शुरू होते ही लोग ऐसी को याद करने लगते है और हर कोई ऐसी में रहना पसंद करता है। लेकिन आप इन सावधानियों को नहीं बरतते तो एसी फटने के चांसेस ज्यादा रहते हैं।अगर आप ऐसी का इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ कई सावधानियाँ भी बरतनी चाहिए। इस भीषण गर्मी में ऐसी के फटने का क्या कारण हो सकता है ?

कई बार इलेक्ट्रिकल में दिक्कत हो सकती है। जैसे सर्किट का ओवरलोड होना। ऐसे में अगर ऐसी की सर्विस न कराई जाए तो इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। लगातार कई घंटों तक AC चलाने से उसका कंप्रेसर ओवरहीट होने का खतरा बढ़ जाता है। जब ऐसी का कंप्रेसर ज्यादा गर्म हो जाता है, तो इससे आग लग सकती है और ऐसी ब्लास्ट हो सकता है।

AC में अगर गैस लीकेज हो रही है तो ओवरहीटिंग के साथ मिलकर ये एक खतरनाक कॉम्बिनेशन बन सकता है। जिससे आग लगने के कारण ब्लास्ट हो सकता है।

इसके अलावा सही वायरिंग न होने के कारण भी एसी में ब्लास्ट हो सकता है। सेटिंग करने के बाद अगर लोकल क्वालिटी की वायरिंग का उपयोग किया गया है तो वह ज्यादा करंट नहीं झेल पाता जिससे एसी ब्लास्ट हो सकता है।

AC का फिल्टर लंबे समय तक साफ न करने से उसमें धूल मिट्टी जम जाती है। जिससे एयर फ्लो रूक सकता है साथ ही कूलिंग भी कम होती है ,कंप्रेसर पर प्रेशर बढ़ जाता है जिससे ब्लास्ट का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े: Indian Railway: भारतीय रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें ! जानिए वज़ह

 

You may also like