अभिनव अरोड़ा फिर हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

by chahat sikri
अभिनव अरोड़ा

अभिनव अरोड़ा नाम का एक 10 साल का बच्चा जो अपने आप को बाल संत कहता है और सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चा मे रहता है।अभिनव के इंस्टाग्राम पर लगभग 10 लाख फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए तस्वीरें और वीडियो मे दिखाई देते  हैं।

वह त्योहारों में शामिल होने, धर्मग्रंथ पढ़ने और धार्मिक गुरुओं से मिलने की वीडियो पोस्ट करते हैं। उनके पिता तरुण राज अरोड़ा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स संभालते हैं।
उन्होंने अपनी एक विडिओ मे एक वाक्य बोला था की”मुझे फर्क नहीं पड़ता कि जमाना क्या कहता है” जिसे लेकर बहुत लोगों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया।

हाल ही में एक वीडियो में अभिनव अरोड़ा वृंदावन मे होली खेलते नजर आए है और एक व्यक्ति हंसते हुए अरोड़ा के मीम शब्दों को याद करते हुए कह रहा है की “हमें फर्क नहीं पड़ता कि जमाना क्या कहता है”।

इस विडिओ की वजह से हुए ट्रोल

इस वीडियो की वजह से काफी लोगों ने उनके माता-पिता पर आरोप लगाया कि वह अपने बेटे का बचपन को खराब कर रहे हैं। वीडियो में अभिनव  भारतीय कपड़ो मे नजर आते हैं और उनके गले में फूलों की माला है।
जहां कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं वहीं भीड़ के कुछ लोग “मुझे फर्क नहीं पड़ता” कहते हुए सुनाई देते हैं।

वीडियो के नीचे बहुत लोगों ने कॉमेंट करे जिसमे से व्यक्ति ने लिखा की मुझे बच्चे के लिए बुरा लग रहा है उसके माता-पिता ने उसे सिर्फ पैसे कमाने के लिए इस स्थिति में डाल रहे है।
वही एक ने लिखा “जब वह बड़ा होगा तो अपने माता-पिता को इसके लिए माफ़ नहीं कर पाएगा क्योंकि बचपन कीमती होता है और उसने इसे सिर्फ ट्रोल होने के लिए खो दिया है।

पिछले साल, उस बाल संत ने सात YouTubers पर ये कहते हुए मुकदमा किया कि उन्होंने उन्हें परेशान किया और उनकी बदनामी की। जिसपे उनकी माँ ज्योति अरोड़ा ने कहा कि यह सब उनकी छवि खराब करने की एक सोची-समझी योजना और साथ उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है।

यह भी देखे:चीन से चाउ चाउ और अमेरिका से वुल्फडॉग:भारत के सबसे महंगे पालतू की कहानी!

You may also like