श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर फगवाड़ा में AAP का वृक्षारोपण अभियान शुरू

by Manu
हरजी मान

फगवाड़ा, 19 अगस्त 2025: फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी (AAP) के हलका प्रभारी हरनूर सिंह हरजी मान ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान, निर्मल कुटिया (छंभ वाली) के मुख्य सेवादार संत गुरचरण सिंह जी, गुरुद्वारा संत बाबा रणजीत सिंह जी (भोगपुर) के संत परमेश्वर सिंह जी, कुले वाली सरकार के बाबा सोमनाथ सिद्धू जी, हनुमानगढ़ी मंदिर फगवाड़ा के अध्यक्ष इंद्रजीत करवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पौधे लगाकर किया।

हरजी मान ने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान का उद्देश्य फगवाड़ा को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण-मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि अगले दो महीनों में फगवाड़ा शहर और इसके आसपास के गांवों में 35,000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान ‘हिंद दी चादर’ के रूप में प्रसिद्ध श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान को समर्पित है और इसे शहर के साथ-साथ सभी गांवों में चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, जो विश्व इतिहास में अद्वितीय है। गुरु साहिब ने अत्याचार का धैर्यपूर्वक सामना किया और अपने पवित्र ग्रंथों के माध्यम से मानवता, साहस और करुणा का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें अन्याय, शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती हैं। हरजी मान ने इस अभियान को गुरु साहिब के पर्यावरण संरक्षण और मानवता के प्रति उनके संदेश से जोड़ते हुए इसे एक सामाजिक और धार्मिक पहल बताया।

ये भी देखे: हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण के लिए सख्त कदम, प्रदूषण और अवैध माइनिंग पर कसेगी नकेल

You may also like