हरियाणा विधानसभा चुनाव हेतु आप पार्टी ने उम्मीदवारो की सूची की घोषित

by TheUnmuteHindi
हरियाणा विधानसभा चुनाव हेतु आप पार्टी ने उम्मीदवारो की सूची की घोषित

नई दिल्ली, 10 सितंबर : आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा छोडक़र आप में शामिल हुए प्रो. छत्रपाल को बरवाला से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी के साथ पार्टी अब तक 29 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसी तरह साढौरा से रीता बमनैया को टिकट दिया गया है। थानेसर से कृष्ण बजाज और इंद्री से हवा सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। रतिया से मुख्त्यार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बावल से जवाहर लाल को टिकट दिया गया है। फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

You may also like