आप पार्टी ने प्रेम गर्ग को पंचकूला से दिया टिकट तथा जारी की उम्मीदवारों की सूची

by TheUnmuteHindi
आप पार्टी ने प्रेम गर्ग को पंचकूला से दिया टिकट तथा जारी की उम्मीदवारों की सूची

चंडीगढ़, 12 सितंबर : आप पार्टी ने हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग को पंचकूला से टिकट दिया है, इसके साथ ही पार्र्टी ने अपनी छठी सूची में 19 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने कालका, अंबाला शहर, मुलाना, शाहाबाद, पिहोवा, गुहला, पानीपत, जींद, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, नलवा, लोहारू, बाढड़ा, दादरी, बवानी खेड़ा, कोसली, फरीदाबाद एनआईटी और बढक़ल सीट से भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। आप ने ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अपने वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को इसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

You may also like