43
गिद्दड़बाहा, 23 नवंबर : पंजाब की चार विधानसभा सीटों के आए परिणामों के बाद गिद्दड़बाहा में आप उम्मीदवार ने कांग्रेस व अन्य पार्टियों को पछाड़ दिया है। जानकारी के अनुसार आप के डिंपी ढिल्लों शुरुआत से लगातार आगे चल रहे हैं। आठवें राउंड के बाद गिनती में आप के डिंपी ढिल्लों 11513 वोटों से आगे रहे। यहां कुल 13 राउंड में गिनती पूरी होई। वोटों की गिनती में कोई बाधा न आए इसलिए पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बता दें कि ‘आप’ के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 43807, कांग्रेस की अमृता वडि़ंग को 32294, भाजपा के मनप्रीत सिंह बादल को 9177 वोट पड़े हैं। इनमें हरदीप ङ्क्षसह डिंपी ढिल्लों ने बड़ी जीत प्राप्त की है।