पैसों के लेन देन को लेकर युवक को लगाई आग
गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में करवाया दाखिल
पानीपत, 13 जनवरी : पानीपत में एक युवक को सिर्फ कुछ पैसों के लेनदेन के चलते आग लगाकर जलाने की घटना सामने आई है, जिसमें युवक के रिश्तेदारों ने ही उसको आग लगा दी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल मेें दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के नौल्था गांव में एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। घटना रविवार देर शाम की है, जब चार लोगों ने युवक के घर में घुसकर उस पर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी। घायल युवक धर्मेद्र ने आरोप लगाया है कि यह हमला उसके चाचा बलवान और उनके परिवार के सदस्यों ने 1500 रुपये के लेनदेन के विवाद के चलते किया। जब युवक को आग लगाई गई तो धर्मेंद्र की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और उसे गंभीर हालत में पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
जानिए क्या हुआ मामला
इसी दौरान घर में चाचा बलवान, चाची सुनीता, चचेरा भाई कर्ण और अंशु घुसे। जिन्होंने घर में घुसते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने कहा कि तुझे बार-बार पैसे मांगने का मजा चखाते हैं। कर्ण ने अपने हाथ में ली हुई पेट्रोल से भरी पॉलीथिन उस पर फेंक दी। जैसे ही वह पेट्रोल से भीगा, तुरंत ही उस पर आग लगा दी, जिस कारण वह बुरी तरह जल गया।
पैसों के लेन देन को लेकर युवक को लगाई आग
गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में करवाया दाखिल
27