बठिंडा, 03 अप्रैल: पंजाब सरकार पूरे राज्य में नशे के खिलाफ जोरदार मुहिम चला रही है। इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस और अधिकारी नशा बेचने व खरीदने वालों पर सख्ती से नकेल कस रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बठिंडा जिले से सामने आया है, जहां पंजाब पुलिस ने 17.70 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला कांस्टेबल को पकड़ा है। ये जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी।
सिटी-1 के पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) हरबंस सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) के साथ मिलकर बुधवार शाम को बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की एसयूवी को रोक लिया। तलाशी लेने पर कौर के पास से 17.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हरबंस सिंह ने आगे बताया कि अमनदीप कौर पहले मानसा थाने में तैनात थीं और अभी बठिंडा पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रही थीं। उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत केਸ दर्ज कर लिया गया है।
ये भी देखे: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी और सहायक को 1,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया