Panipat News: पानीपत में ट्राले और रोडवेज बस की भिड़ंत, कई लोग घायल

by Manu
सड़क हादसा

पानीपत, 5 जुलाई 2025: हरियाणा के पानीपत में शनिवार (5 जुलाई 2025) को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 11:20 बजे कैथल डिपो की एक हरियाणा रोडवेज बस की सामने से आ रहे ट्राले (ट्रक) से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

हादसे में बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। हादसा पुलिस लाइन के सामने हुआ, जिसके बाद डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को राहगीरों और अन्य यात्रियों की मदद से तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गति और सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल खड़े किए हैं।

ये भी देखे: HARYANA NEWS: रोहतक में बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर, 1 महिला की मौत

You may also like