सोलन में टिप्पर का भयानक हादसा, ओवरटेकिंग के दौरान 150 फुट खाई में गिरी गाड़ी

by Manu
टिप्पर

सोलन, 27 सितंबर 2025: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में जोनाजी रोड पर एक टिप्पर ट्रक सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में लुढ़क गया। खुशकिस्मती से चालक की जान तो बच गई, लेकिन उसे कुछ मामूली चोटें जरूर आईं।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक जोनाजी रोड से गुजर रहा था। चालक ने जैसे ही दूसरी गाड़ी को पास करने की कोशिश की वाहन अचानक फिसल गया और सीधी खाई में समा गया।

हादसे की जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने बिना वक्त गंवाए खाई में उतरकर बचाव का काम शुरू किया। चालक कैबिन में फंसकर चीख रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की बहादुरी से उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। फिर फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

ये भी देखे: सोलन के ओच्छघाट में पहाड़ से गिरी विशाल चट्टान, सावधानी ने बचाई मकान मालिक की जान

You may also like