फिरोजपुर में दिल दहलाने वाला कांड, नशे के लिए पैसे न मिले तो बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला

by Manu
गोपालगंज हत्या केस

फिरोजपुर, 04 दिसंबर 2025: नशे की लत ने एक और परिवार को बर्बाद कर दिया। कस्बे के गांव मोहनके में नशेड़ी बेटे नानक सिंह ने अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वो भी सिर्फ इसलिए कि मां के पास नशा खरीदने के लिए पैसे नहीं थे।

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात नानक सिंह नशे में धुत घर लौटा। उसने मां से पैसे मांगे। गरीबी की वजह से मां के पास कुछ नहीं था। पहले गाली-गलौज हुई। फिर नानक ने मां को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। आखिर में एक गिलास से गला दबाकर जान ले ली। सुबह जब पड़ोसी घर पहुंचे तो मां का शव खून से लथपथ पड़ा था।

सूचना मिलते ही गुरुहरसहाय पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नानक सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। मां का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी देखे: मोहाली में पार्किंग विवाद के दौरान वैज्ञानिक की पीट-पीटकर हत्या

You may also like