चंडीगढ़ की प्रसिद्ध सुखना लेक पर व्यक्ति ने वुड कटर से काट डाला अपना गला

by TheUnmuteHindi
चंडीगढ़ की प्रसिद्ध सुखना लेक पर व्यक्ति ने वुड कटर से काट डाला अपना गला

चंडीगढ़ की प्रसिद्ध सुखना लेक पर व्यक्ति ने वुड कटर से काट डाला अपना गला
चंडीगढ़ : पंजाब की राजधानी व बूटिफुल सिटी के नाम से जनि जाते शहर चंडीगढ़ की सुखना लेक पर 35 वर्षीय व्यक्ति अभय सूद निवासी किशनगढ़ ने सुसाइड करने के इरादे से वुड कटर से अपना गला काटकर डाला। मृतक की पहचान अभय सूद के रूप में है और वह किशनगढ़ में रह रहा था जबकि मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला था। हालांकि वह क्या काम करता है। इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को घटना स्थल से वुड कटर और बड़ा बैग मिला है। शुरूआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस कहना है कि पुलिस की टीमें विभिन्न एंगल पर काम कर रही है। सुखना लेक पर सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे सैर के लिए लोग पहुंचे लोगों ने एक युवक का शव देखा। उससे काफी खून बह चुका था। इसके बाद लोगों की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-3 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक की। शुरुआती जांच में पुलिस को यह आत्महत्या लग रही है ।कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के पास से मिले वुड कटर से पुलिस मानकर चल रही वह लकड़ी का काम करता था। हालांकि पुलिस आस-पास के क्षेत्र में पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वहीं, पुलिस ने इस संबंधी सूचना हिमाचल पुलिस से भी शेयर की है।

You may also like