नोएडा में एक दुकान में लगी भीषण आग, मंजिल में फंसे लोग

by TheUnmuteHindi
नोएडा में एक दुकान में लगी भीषण आग, मंजिल में फंसे लोग

नई दिल्ली, 1 अप्रैल : नोएडा में सेक्टर-20 थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा प्लाजा के पास एक दुकान में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार आग के दौरान बिल्डिंग परिसर में धुआं भर गया। जिस वजह से कुछ लोग अंदर ही फंस गए। उधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान ऊपरी मंजिल पर फंसे लोग जान बचाने को खिडक़ी से लटके नजर आए।
जानकारी के अनुसार हबीबपुर-सुथियाना रोड पर कूलर बनाने की फैक्टरी बनी है, जो दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की कंपनी है। सोमवार दोपहर में अचानक कंपनी में पिछले हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसीपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल की टीम ने आसपास की कंपनियों की गाडिय़ों को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने आसपास की दो कंपनियों को भी चपेट में ले लिया।

दमकल गाडिय़ों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश

वहीं, आसपास की कंपनियों के मालिक मजदूरों के साथ सामान को बाहर निकालने में लगे रहे। दमकल विभाग भी आसपास की कंपनियों को बचाने में जुटा रहा। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाडिय़ां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। वहीं, आग तीन कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आग में किसी के फंसने की सूचना नहीं है। आग बुझाने में 15 से अधिक गाडिय़ां लगी हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

You may also like