पंजाबी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जन संचार विभाग के सहयोग साथ पंजाब कला परिषद, चंडीगढ़ की तरफ से करवाई गई कान्फ्रेंस
– समकालीन संकट में मीडिया की भूमिका विषय पर किए विचार
पटियाला, 10 मार्च : पंजाबी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जन संचार विभाग के सहयोग साथ पंजाब कला परिषद, चंडीगढ़ की तरफ से पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में समकालीन संकट में मीडिया की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रैंस करवाई गई।
डा. नैन्सी दविन्दर कौर, प्रमुख, पत्रकारिता और जन संचार विभाग ने बताया कि यह कान्फ्रेंस पंजाब कला परिषद, चंडीगढ़ की तरफ से पद्म श्री डा. सुरजीत पात्र और महेन्दर सिंह रंधावा की याद में शुरू की गई रीबूटिंग पंजाब पहलकदमी अधीन आयोजित की गई।
पत्रकारिता और जन संचार विभाग के पूर्व प्रमुख डा. हरजिन्दर वालिया ने स्वागती भाषण में गणमान्य की जान- पहचान करवाई। कान्फ्रेंस को डा. रजिन्दर पाल सिंह बराड़, पूर्व डीन भाषाओं और डा. सतनाम सिंह संधू ने संबोधन किया। उन्होंने पंजाब के बढ़ रहे संकट और मीडिया की भूमिका बारे बात करते इस नुक्ते पर जोर दिया कि मीडिया एक जिम्मेदार निगरान के तौर पर भूमिका निभा सकता है, गलत जानकारी का मुकाबला कर सकता है और संकट के समय रचनात्मक संवाद को उत्साहित कर सकता है।
पंजाब कला परिषद के चेअरपर्सन सवरनजीत सिंह सावी ने कान्फ्रेंस बारे बोलते, बताया कि परिषद ने पंजाब के विद्यार्थियों और बुद्धिजीवियों के साथ जुडऩे के लिए रीबूट पंजाब नामक एक प्रोग्राम शुरू किया है जिससे राज की बेहतरी के लिए चर्चा की जा सके।
पंजाबी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जन संचार विभाग के सहयोग साथ पंजाब कला परिषद, चंडीगढ़ की तरफ से करवाई गई कान्फ्रेंस
समकालीन संकट में मीडिया की भूमिका विषय पर किए विचार
4