सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर की एनआईए टीम ने छापामारी

by TheUnmuteHindi
सांसद अमृतपाल ङ्क्षसह के रिश्तेदारों के घर की एनआईए टीम ने छापामारी

अमृतसर, 13 सितम्बर : एनआईए की टीम ने आज पंजाब के कई इलाकों में दबिश दी, जिसके तहत उन्होंने खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घरों में भी छापा मारा। एनआईए की टीम ने अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर में छापामारी करके चाची को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। टीम ने काफी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। टीम की ओर से अमृतपाल सिंह के जीजा के घर में भी छापामारी की गई है, वहां से भी काफी दस्तावेजों को एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा पटियाला में भी सांसद अमृतपाल के एक नजदीकी जितेंदर सिंह के घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। टीम ने यहां से कुछ मोबाइल कब्जे में लिए हैं। वहीं मोगा के बाघापुराना के गांव समालसर में एनआईए की रेड हुई है।

You may also like