75
भोपाल, 4 सितम्बर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को आज उस समय सदमा पहुंचा, जब उनके पिता पूनमचंद यादव का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बता दें कि पूनमचंद यादव बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए और भोपाल से उज्जैन पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी किया है।