विनेश फोगाट लौटी भारत, हुई भावुक

by TheUnmuteHindi
विनेश फोगाट लौटी भारत, हुई भावुक

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को भारत लौट आईं हैं देश पहुंचने के बाद विनेश फोगाट एयरपोर्ट पर भावुक हो गईं। उनके चेहरे पर सपना टूटने का दर्द और समर्थन की खुशी दोनों देखी जा सकती थी। वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। मेडल का जीतने का सपना टूटने के बाद बहादुर बेटी आज देश की धरती पर कदम रखा। विनेश फोगाट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरीं। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

You may also like