4
किश्तवाड़, 31 जनवरी 2026: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डोलगाम इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने छिपे आतंकियों से दोबारा संपर्क स्थापित किया है। व्हाइट नाइट कोर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन त्राशी-I के तहत इलाके की घेराबंदी की। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई है।
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 31 जनवरी की सुबह डोलगाम के सामान्य इलाके में आतंकियों से संपर्क हुआ। सभी स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी को कोऑर्डिनेट कर ऑपरेशन को जमीन पर उतारा गया। इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई है और कार्रवाई चल रही है।
ये भी देखे: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 8 सुरक्षाकर्मी घायल, ऑपरेशन त्राशी-1 जारी