पानीपत, 30 जनवरी 2026: पानीपत के गांव शेरा में चौधरी लेयर पोल्ट्री फार्म हाउस के पास बिजली ट्रांसफॉर्मर में भीषण ब्लॉस्ट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि पास की हैचरी की पूरी एक दीवार ढह गई। मलबा सो रहे परिवार पर गिर गया।
इस हादसे में दो बच्चों समेत कुल 11 लोग घायल हो गए। चार को मलबे से निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी सात घायलों को ट्रांसफार्मर फटने से निकले ज्वलनशील पदार्थ के छींटे लगे। इनकी चोटें जलने और छिलने वाली हैं। इन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार हैचरी के ठीक पास ही सो रहा था। सुबह करीब 6:30 बजे ट्रांसफार्मर में अचानक तकनीकी खराबी आई और तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई घरों में खिड़कियां हिल गईं। हैचरी की दीवार गिरने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया।
घटना की सूचना मिलते ही मतलौडा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली निगम की टीम मौके पर पहुंची।
ये भी देखे: Palwal: तेज बारिश से पेट्रोल पंप की दीवार गिरी, 6 लोग चपेट में आए, 2 की मौत