लखनऊ, 29 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव पास हो गया।
इस फैसले से प्रदेश के 11 लाख 92 हजार से ज्यादा शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक और रसोइया सीधे लाभान्वित होंगे। यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर लागू की जाएगी। पूरी तरह कैशलेस इलाज मिलेगा जिसमें अस्पताल में भर्ती होने पर कोई जेब खर्च नहीं करना पड़ेगा।
कैबिनेट ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 358 करोड़ 61 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के दो लाख 97 हजार 579 कर्मचारियों को भी इसी कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी जिसके लिए 89 करोड़ 25 लाख रुपये का व्यय भार आएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की थी। अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद विभाग इस योजना को जल्द लागू करने की तैयारी में जुट गया है।
बैठक में कुल 32 प्रस्ताव रखे गए थे जिनमें से 30 को मंजूरी मिल गई। केवल 14वां और 17वां प्रस्ताव रोका गया।
ये भी देखे: मान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना लागू, हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज