4
सोनीपत, 29 जनवरी 2026: सोनीपत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई की है। बिल्डर जॉनी त्यागी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। सीआरपीएफ के कड़े पहरे में यह ऑपरेशन चल रहा है।
सोनीपत के सेक्टर 14 में स्थित जॉनी त्यागी के आवास पर सुबह ईडी की टीम पहुंची। भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान सुरक्षा में तैनात हैं। टीम ने घर के अंदर और बाहर तलाशी शुरू की है। जॉनी त्यागी और उनके परिवार से लंबी पूछताछ की जा रही है।
जॉनी त्यागी मूल रूप से सोनीपत जिले के गांव राई के निवासी हैं। वे सोनीपत में रियल एस्टेट और बिल्डिंग कारोबार से जुड़े हैं।
ये भी देखे: फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी की 140 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त, PMLA के तहत कार्रवाई