विशाखापट्टनम, 29 जनवरी 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 29 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 23 गेंदों में 65 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। दुबे की इस विस्फोटक पारी के बावजूद टीम 165 रन पर सिमट गई और मैच 50 रनों से हार गई।
शिवम दुबे ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ा। उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ओवर में कुल 28 रन बनाया। इस पारी के साथ दुबे ने टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
T20I में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. युवराज सिंह – 36 रन (2007 T20 विश्व कप, स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 छक्के)
2. संजू सैमसन – 30 रन (2024, रिशाद हुसैन के खिलाफ)
3. रोहित शर्मा – 28 रन (2024 T20 विश्व कप, मिचेल स्टार्क के खिलाफ)
3. शिवम दुबे – 28 रन (2026, ईश सोढ़ी के खिलाफ, विशाखापट्टनम)
दुबे ने रोहित शर्मा की बराबरी तो कर ली लेकिन युवराज सिंह का 36 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
ये भी देखे: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिट हुए तिलक वर्मा, इस दिन भारतीय टीम से जुड़ेंगे तिलक