बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने सभी सांसदों को दी नसीहत, कहा – ”उम्मीद है कि सभी सांसदों ने…”

by Manu
PM Modi

नई दिल्ली, 29 जनवरी 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत पर सभी सांसदों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को हर सांसद ने गंभीरता से लिया होगा और उसमें निहित दिशा-निर्देशों को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी समझी होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”कल राष्ट्रपति का भाषण 140 करोड़ भारतीयों के भरोसे की अभिव्यक्ति था। यह उनकी क्षमता का हिसाब था और खासकर युवाओं की आकांक्षाओं का खाका था। राष्ट्रपति ने सांसदों को मार्गदर्शन देने वाली कई बातें कहीं। सत्र की शुरुआत में और 2026 के लिए राष्ट्रपति द्वारा बताई गई उम्मीदों को सभी सांसदों ने गंभीरता से लिया होगा इसमें मुझे पूरा भरोसा है।”

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच हुई ट्रेड डील का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत की वैश्विक साख और आर्थिक ताकत को और मजबूत करेगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी का पहला चौथाई हिस्सा बीत चुका है। अब अगले चौथाई हिस्से की शुरुआत हो रही है। विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये 25 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं। सदी के इस दूसरे चौथाई हिस्से का पहला बजट अब पेश होने जा रहा है।

उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि वे देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं जो लगातार नौवीं बार संसद में बजट पेश कर रही हैं। यह उपलब्धि देश के संसदीय इतिहास में एक गौरवशाली पल के रूप में दर्ज हो गई है।

ये भी देखे: Budget Session : बजट सत्र आज से शुरू, निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी

You may also like