Chandigarh New Mayor: बीजेपी के सौरव जोशी बने चंडीगढ़ के मेयर, त्रिकोणीय मुकाबले में मारी बाजी

by Manu
Saurav Joshi

चंडीगढ़, 29 जनवरी 2026: Chandigarh New Mayor: चंडीगढ़ को नया मेयर मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी के सौरव जोशी गुरुवार को चंडीगढ़ के नए मेयर निर्वाचित हो गए हैं। नगर निगम के विशेष सत्र में हुए मतदान में उन्होंने बहुमत हासिल किया।

मेयर चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई। कुल 36 पार्षदों वाले सदन में मतदान हुआ। नतीजे आने के बाद सौरव जोशी को कुल 18 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 11 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी गुरप्रीत गब्बी को 7 वोट मिले।

कांग्रेस के 7 वोटों में 6 पार्षदों के वोट शामिल थे। सातवां वोट चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी ने दिया।

सौरव जोशी की जीत के साथ ही अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए भी मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निगम में बीजेपी का प्रदर्शन मजबूत रहा है।

सौरव जोशी अपने पिता की तस्वीर साथ में लेकर आए थे। उनको पार्टी के सहयोगी पार्षदों ने जब मेयर की सीट पर बैठाया तो वे काफी इमोशनल दिखे। मेयर बनने के बाद जोशी को आप के प्रत्याशी योगेश ढींगरा ने गले लगा कर बधाई दी।

ये भी देखे: Chandigarh mayoral election : चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए पूर्व न्यायाधीश जयश्री ठाकुर को स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया

You may also like