यमुनानगर, 16 जनवरी 2026: यमुनानगर जिले के बल्लेवाला जोन में प्रशासन ने अवैध माइनिंग और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ देर रात सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने रात के अंधेरे में छापेमारी की और 6 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा।
छछोरौली के एसडीएम रोहित कुमार, प्रतापनगर के तहसीलदार आनंद रावल, थाना प्रभारी प्रतापनगर गुरदयाल सिंह और डीसी कार्यालय के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बल्लेवाला जोन में दबिश दी। इस दौरान 6 ओवरलोड डंपर पकड़े गए।
प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर 4 डंपरों को सीज कर लिया. 2 डंपरों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। प्रतापनगर थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि ये डंपर निर्धारित लोड क्षमता से कहीं अधिक भार लेकर चल रहे थे।
बल्लेवाला क्षेत्र में लंबे समय से रात के समय अवैध माइनिंग और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं।
ये भी देखे: हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण के लिए सख्त कदम, प्रदूषण और अवैध माइनिंग पर कसेगी नकेल