चंडीगढ़, 13 जनवरी 2026: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया है। वह 2026 में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगी।
एलिसा हीली ने स्पष्ट किया है कि वह भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली घरेलू सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी। इस सीरीज में वह पर्थ में होने वाली वनडे सीरीज और एक डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगी। यह उनके क्रिकेट करियर की आखिरी सीरीज होगी।
हीली ने कहा, “अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा सबसे बड़ा सम्मान रहा है। भारत के खिलाफ आने वाली यह सीरीज मेरे करियर की आखिरी सीरीज होगी। मैं इस मौके पर अपने परिवार, टीममेट्स, कोचिंग स्टाफ और सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे इस सफर में साथ दिया।”
एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली विकेटकीपरों में से एक हैं और कई बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
ये भी देखे: न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने किया संन्यास का ऐलान